ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी को हुआ कोरोना - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, September 17, 2022

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी को हुआ कोरोना

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमित होने के कारण वह सीरीज से बाहर हो सकते हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण शमी टीम के साथ मोहाली नहीं आए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच मोहाली में 20 सितंबर को खेला जाएगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों शनिवार को मोहाली पहुंची है। ऐसे में शमी का सीरीज से बाहर होना टीम के लिए एक चिंता का विषय बन गया है। खुद शमी के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण थी। शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस घरेलू सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने वाले थे। शमी आखिरी पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए खेले थे। हालांकि उन्हें इस फॉर्मेट में बहुत अधिक मौका नहीं मिला है। शमी को टी20 में भारत के लिए सिर्फ 17 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 18 विकेट लिए। इस फॉर्मेट में वह बहुत अधिक प्रभावी नहीं रहे हैं लेकिन टेस्ट और वनडे में उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टी20 की टीम में शामिल किया गया था। इसके अलावा शमी को इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप टीम में स्टैंडबाय पर रखा गया है। वहीं शमी की जगह टीम में अब किसी शामिल किया जाएगा इसके लेकर टीम मैनेजमेंट ने अभी कुछ साफ नहीं किया है। टी20 विश्व कप के लिए भी शमी को लगा झटका एशिया कप में टीम इंडिया की निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मांग उठने लगी थी कि शमी को टी20 विश्व कप की टीम में शामिल किया जाए। हालांकि बीसीसीआई उन्हें इस फॉर्मेट में अपने भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं किया है। इसके बावजूद उन्हें टी20 विश्व कप के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया। इतना ही उन्हें मुख्य टीम में शामिल करने पर काम जारी है। बता दें कि शमी लंबे समय से टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के हिस्सा नहीं रहे हैं। इसी कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें मौका दिया गया। इस सीरीज में उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें विश्व कप की मुख्य टीम में शामिल करने की योजना थी।


from https://ift.tt/DLzOjcp

No comments:

Post a Comment

Pages