नेक नीयत की कमी नहीं है... और कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को दी राहत, 25 लाख की FD भी बच गई - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, September 24, 2022

नेक नीयत की कमी नहीं है... और कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को दी राहत, 25 लाख की FD भी बच गई

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने दुबई के जरिए ब्रिटेन की यात्रा करते हुए शर्तों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के मामले में रॉबर्ट वाड्रा को राहत दे दी है। उनके खिलाफ जारी कारण बताओ नोटिस कोर्ट ने शनिवार को वापस ले लिया। हालांकि उन्हें भविष्य में सतर्क रहने की चेतावनी भी दी गई। इससे पहले अदालत ने 20 सितंबर को उनका यह बयान स्वीकार करने से इनकार कर दिया था कि उन्हें संयुक्त अरब अमीरात से होकर ब्रिटेन की यात्रा करते हुए चिकित्सा अनिवार्यता के कारण दुबई में रहने के लिए विवश होना पड़ा था। अदालत ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा था कि उनकी 25 लाख रुपये की FD जब्त क्यों न कर ली जाए। जज ने कहा, नेक नीयत की कमी नहीं विशेष न्यायाधीश नीलोफर आबिदा परवीन ने कहा, ‘हलफनामे में कही बातों से मैं संतुष्ट हूं कि जानबूझकर यह नहीं किया गया, स्पष्टीकरण बाद में सोच-विचार कर नहीं दिया गया और याचिकाकर्ता के आचरण में नेक नीयती की कमी नहीं है।’ विशेष न्यायाधीश ने कारण बताओ नोटिस वापस लेते हुए कहा कि वाड्रा ने गलती के लिए बिना शर्त माफी मांगी है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है और याचिकाकर्ता को भविष्य में सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। कोर्ट ने FD जारी करने को कहा इसके साथ ही अदालत ने एफडी जारी करने का आदेश दिया। अदालत ने कहा कि वाड्रा ने अपनी स्थिति के संबंध में मेडिकल रिकॉर्ड दिखाए थे, जिसके कारण उन्हें लंबी यात्रा न करने की सलाह दी गई थी और उनकी चिकित्सा सहायता के लिए दुबई में जारी चिकित्सा प्रमाणपत्र रिकॉर्ड में है। कोर्ट ने कहा कि वाड्रा पहले भी दुबई की और दुबई में रुककर आगे की यात्रा कर चुके हैं। अदालत ने 12 अगस्त को वाड्रा को चार हफ्तों के लिए संयुक्त अरब अमीरात, स्पेन और इटली होकर ब्रिटेन की यात्रा करने की अनुमति दी थी। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति वाड्रा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जमानत पर हैं।


from https://ift.tt/h6bZHlU

No comments:

Post a Comment

Pages