तीन साल बाद पटना पहुंचे शरद यादव से होटल में मिले तेजस्वी यादव, गर्मायी बिहार की सियासत - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, September 20, 2022

तीन साल बाद पटना पहुंचे शरद यादव से होटल में मिले तेजस्वी यादव, गर्मायी बिहार की सियासत

पटना: पूर्व राज्य सभा सांसद शरद यादव मंगलवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। शरद यादव करीब 3 साल बाद बिहार आए हैं। पटना पहुंचते ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के खास बुलाने पर वह बिहार दौरे पर पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि शरद यादव की जल्द ही मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से होगी। शरद यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मिल सकते हैं। इस बीच बिहार के डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव ने देर रात जाकर शरद यादव से मुलाकात की। यह मुलाकात पटना के एक होटल में हुई। मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गरमा गया है। मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि लंबे अरसे के बाद शरद यादव जी पटना आए हैं, खुशी की बात है। मेरा कार्यक्रम जब खत्म हुआ तो सबसे पहले हम शरद जी से मिलने आए हैं। हम सब एक ही दल में हैं। हमारा फर्ज भी हैं। हमारे अभिभावक हैं, नेता हैं, उनसे मिलने आए हैं। हम उनका स्वागत करते हैं। वे अपना आशीर्वाद देकर जाएंगे। बता दें, शरद यादव दो दिन के दौरे पर बिहार आए हैं। सीएम नीतीश ने दिल्ली यात्रा में की थी मुलाकातमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली यात्रा के दौरान शरद यादव से मुलाकात की थी। शरद यादव ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी अपने ट्विटर पर शेयर की थीं। बता दें, शरद यादव एक वक्‍त लालू यादव के साथ हुआ करते थे। जब शरद यादव के लालू यादव से रिश्ते खराब हुए तो लालू का साथ छोड़ नीतीश कुमार के साथ हो गए। बाद में नीतीश से बिगड़ी तो जदयू से भी अलग हो गए थे। बिहार में लंबे समय से शरद यादव की नहीं थी कोई हलचल लंबे समय से शरद यादव की बिहार में कोई हलचल नहीं थी। दिल्ली में नीतीश और तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद शरद यादव एक बार फिर बिहार में सक्रीय होते नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष एकजुट हो रहा है, उसी का यह नतीजा है। इसके चलते शरद यादव एक बार फिर लालू यादव और नीतीश कुमार के करीब आ रहे हैं।


from https://ift.tt/d5Iwjze

No comments:

Post a Comment

Pages