गाजीपुर: बुर्का पहनकर यात्रियों के कीमती सामान को चोरी करने वाले गिरोह को गाजीपुर आरपीएफ और जीआरपी ने पकड़ा है। इस गिरोह की तीन महिलाएं पुलिस के हत्थे उस वक्त चढ़ीं जब ये वाराणसी-छपरा रेलखंड के ट्रेन में चोरी करके भागने की फिराक में थी। इन्हें गाजीपुर सिटी स्टेशन से पकड़ा गया है। आरपीएफ ने जीआरपी और सीआईबी के साथ मिलकर ट्रेनों में यात्रियों से कीमती सामान चोरी करने वाले गैंग की तीन महिलाओं को पकड़ा है।इन महिलाओं को मुखबीर से मिली जानकारी पर आगे तफ्तीश करने के क्रम में पकड़ा गया है।इन महिलाओं ने अब तक कई ट्रेनों में अलग-अलग यात्रियों के आभूषण और लगेज चोरी को अंजाम दिया है।यह एक खास मोडस ओपेरंडी के तहत गुनाह को अंजाम देती थी। इनके अपराध को अंजाम देने का तरीका यह था कि इस गैंग के सदस्य भीड़-भाड़ वाले सभी रेलवे स्टेशन पर जाकर सीसीटीवी से छुपने के लिए बुर्का पहन कर ट्रेन में यात्रियों से चोरी करते थे।यह किसी महिला यात्री के ट्रैन में चढ़ते समय भीड़-भाड़ का फायदा उठाते हुए उनके गले से जेवर और पर्श से नगद या फिर कोई अन्य कीमती सामान निकाल लेते थे। इसके बाद तुरंत चोरी के सामान को गैंग के दूसरे को पकड़ा कर बाथरूम में जाकर बुर्का उतार लेते थे, ताकि उनकी पहचान न हो पाए।पकड़ी गई तीनो महिलाएं मऊ जनपद के अलग-अलग गावों की रहने वाली है। फिलहाल पकड़ी गई महिलाओं से एक सोने का मंगलसूत्र बरामद किया गया है। जिसकी कीमत कुल 40 हजार बतायी जा रही है। शुक्रवार को इन सभी के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।एडीजी जीआरपी की टीम इस गैंग के अन्य सदस्यों को कानून के जद में लाने के लिए इनसे आगे पूछताछ जारी रखेगी। रिपोर्ट :अमितेश कुमार सिंह
from https://ift.tt/y4hNngu
No comments:
Post a Comment