इस बार पूरी तैयारी से आएंगे, तैयार रहें... इमरान की आखिरी रैली, पाकिस्तान पुलिस ने जमा किए 40,000 आंसू गैस के गोले - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, October 3, 2022

इस बार पूरी तैयारी से आएंगे, तैयार रहें... इमरान की आखिरी रैली, पाकिस्तान पुलिस ने जमा किए 40,000 आंसू गैस के गोले

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से नेशनल असेंबली को भंग करने और देश में नये सिरे से चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर इस सप्ताह के अंत में एक और बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी करने को कहा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख खान (69) ने यहां अपने बानी गाला स्थित आवास पर हुई बैठक के दौरान 'हकीकी आज़ादी मार्च' का आह्वान किया। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक, पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि खान पैगंबर मुहम्मद की जयंती नौ अक्टूबर के बाद किसी भी समय रैली की घोषणा कर सकते हैं। अखबार ने खान के हवाले से कहा, 'इस बार रैली पूरी तैयारी के साथ निकाली जाएगी।' उल्लेखनीय है कि 25 मई को 'आज़ादी मार्च' के बाद खान की दूसरी बड़ी रैली होगी। 'आज़ादी मार्च' को उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के संघीय राजधानी में पहुंचने के बाद अंतिम समय में अचानक खत्म कर दिया गया था। इमरान की आखिरी रैली?अखबार की खबर के अनुसार, खान ने कहा कि रैली शुरू होने से पहले उनके कार्यकर्ताओं को विशेष निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा, 'आप (कार्यकर्ता) तैयार रहें, मैं आपको रैली के लिए बुलाऊंगा। इस बार हम पूरी तैयारी के साथ आएंगे।' खान ने कहा कि गठबंधन सरकार के खिलाफ उनका यह 'अंतिम' आह्वान होगा तथा इसके बाद वह और रैलियां नहीं करेंगे। इस बीच, राजधानी क्षेत्र की पुलिस ने खान के 'हकीकी आज़ादी मार्च' के मद्देनजर आंसू गैस के 40,000 गोले तैयार रखे हैं।


from https://ift.tt/oSFE2rT

No comments:

Post a Comment

Pages