यूक्रेन की यात्रा करने से बचें, कीव में भारतीय दूतावास ने रूसी हमलों के बाद जारी की एडवाइजरी, फिर तेज हो रही जंग - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, October 10, 2022

यूक्रेन की यात्रा करने से बचें, कीव में भारतीय दूतावास ने रूसी हमलों के बाद जारी की एडवाइजरी, फिर तेज हो रही जंग

कीव : यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने सोमवार को भारतीय नागरिकों को यूक्रेन की अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी। भारतीय दूतावास का यह परामर्श यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष तेज होने के बाद आया है। दूतावास ने भारतीयों को यूक्रेन में रहने की जानकारी देने और अपनी स्थिति से भी उसे अवगत कराने को कहा है ताकि जरूरत पड़ने पर उन तक पहुंचा जा सके। दूतावास ने कहा, 'यूक्रेन में जारी संघर्ष के तेज होने के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे यूक्रेन की एवं यूक्रेन के भीतर की अनावश्यक यात्रा से बचें।' एडवाइजरी में कहा गया, 'वे यूक्रेन की सरकार और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा और संरक्षा दिशानिर्देश का कड़ाई से अनुपालन करें।' गौरतलब है कि क्रीमिया में शनिवार को हुए धमाके के बाद रूस ने यूक्रेन के विभिन्न शहरों में हमले तेज कर दिए हैं और मिसाइलें दाग रहा है जिससे दोनों देशों के बीच संघर्ष और तेज हो गया है। दूतावास ने कहा, 'भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे यूक्रेन में अपनी उपस्थिति से दूतावास को अवगत कराएं ताकि जरूरत पड़ने पर उनतक पहुंचा जा सके।' रूस के निशाने पर रिहायशी इलाकेरूस ने सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव समेत उसके कई शहरों को मिसाइल हमलों के जरिए निशाना बनाया और इस दौरान उसने रिहायशी इलाकों को भी नहीं बख्शा। राजधानी कीव में हमलों में कम से कम छह लोगों की जान गई तथा सड़कों पर जली हुई गाड़ियों और हमले में बर्बाद हुई इमारतों का मलबा बिखरा नजर आया। इन मिसाइल हमलों को हाल के महीनों में रूस द्वारा किया गया सबसे बड़ा व व्यापक हमला करार दिया गया। पुतिन ने दी और हमलों की धमकीयूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक संबोधन में कहा कि आज की सुबह बेहद कठिन है। हम आतंकवादियों का सामना कर रहे हैं। यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसे यूक्रेन के 'आतंकवाद' पर रूस की सैन्य प्रतिक्रिया करार दिया है और भविष्य में इस तरह के अन्य हमलों की धमकी भी दी है।


from https://ift.tt/dkPY9JW

No comments:

Post a Comment

Pages