दो शख्स के हाथ में जलती मशाल, उद्धव ठाकरे गुट की नई पार्टी का पोस्टर कैसा? देखें - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, October 10, 2022

दो शख्स के हाथ में जलती मशाल, उद्धव ठाकरे गुट की नई पार्टी का पोस्टर कैसा? देखें

मुंबई: केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में शिवसेना के दोनों गुटों को अलग-अलग नाम दे दिया है। सोमवार को आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार उद्धव ठाकरे गुट को ‘शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ नाम और ‘जलती हुई मशाल’ चुनाव चिह्न दिया गया है। वहीं, एकनाथ शिंदे गुट की पार्टी का नाम ‘बालासाहेबांची शिवसेना’ रखने की अनुमति दी गई। उन्हें चुनाव चिह्न अभी आवंटित नहीं किया गया है। शिंदे गुट ने चुनाव चिह्न के रूप में त्रिशूल या गदा मांगा था, लेकिन आयोग ने धार्मिक चिह्न देने से इनकार कर दिया। अब शिंदे गुट को मंगलवार तक तीन और विकल्प देने को कहा गया है। पार्टी सिंबल और नाम मिलने के बाद उद्धव गुट की ओर से पार्टी का पोस्टर जारी किया गया। पोस्टर में दो लोगों को दिखाया गया है जो एक-दूसरे से पीठ जोड़कर खड़े हैं। दोनों ने अपने एक-एक हाथों से मशाल पकड़ी है। यह जलती हुई मशाल है। इस पोस्टर को भगवा रंग का बनाया गया है, जैसे आग की रोशनी होती है। ऐसा है पोस्टर इसके नीचे एक सफेद रंग की पट्टी है। जिसमें शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे लिखा है। सफेद पट्टी में एक भगवा रंग का गोला भी है, जिसके अंदर एक जलती हुई मशाल बनी है। आयोग ने विधानसभा की अंधेरी पूर्व के विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए शनिवार को जारी अपने अंतरिम आदेश में ‘शिवेसना’ नाम और उसके चुनाव चिह्न ‘धनुष-बाण’ को फ्रीज कर दिया था। दोनों गुटों से उनकी पसंद के नाम और चुनाव चिह्न मांगे थे। दोनों को सोमवार दोपहर 1 बजे तक अपना प्रस्ताव चुनाव आयोग के पास भेजना था। उद्ध‌व गुट ने रविवार को प्रस्ताव भेज दिया था, शिंदे गुट ने सोमवार को भेजा। उसके बाद शाम को चुनाव आयोग ने यह फैसला सुनाया।


from https://ift.tt/kVx8OSv

No comments:

Post a Comment

Pages