नई दिल्ली: भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज रजा को मुंहतोड़ जवाब दिया है। अश्विन का मानना है कि विपक्षी टीम के लिए सम्मान जीत-हार से नहीं आता है। दरअसल, कुछ दिनों पहले, रमीज रजा ने डॉन न्यूज पर एक बड़ा बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, 'एक अरब डॉलर की भारतीय टीम ने पिछले साल के टी-20 विश्व कप में बाबर आजम की टीम से हारने के बाद पाकिस्तान का सम्मान करना शुरू कर दिया है।' अश्विन ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि उन्होंने कोई ऐसा बयान दिया है। देखिए यह क्रिकेट का खेल है। भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता बड़ी है। दोनों टीम आपस में ज्यादा नहीं खेलती है। जीत-हार दोनों ही देशों के लिए काफी मायने रखती है, लेकिन हमें यह याद रखना चाहिए कि हार-जीत खेल का हिस्सा है। खासकर टी-20 के फॉर्मेट में, जो अंतर है वो काफी कम रहता है। हम पाकिस्तान का एक टीम के तौर पर सम्मान करते हैं और वो भी हमको ऐसे ही सम्मान देते हैं।' पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन को प्रैक्टिस मैच में हराने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन कहते का मानना है कि भारत के मैदानों में छोटी बाउंड्री के कारण गेंदबाजों को रक्षात्मक रूख अपनाना पड़ता है जबकि ऑस्ट्रेलिया में मैदान बड़े हैं। ऐसे में गेंदबाजों के पास आक्रामक रूख अख्तियार करने का मौका होगा। अश्विन ने सोमवार को पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले अभ्यास मैच में गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने हालांकि टीम के कुछ अन्य साथियों के साथ रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गये टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का लुत्फ उठाया था। भारत 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के शुरुआती मैच से पहले ब्रिसबेन में दो अभ्यास मैच खेलेगा। टीम ब्रिसबेन रवाना होने से पहले पर्थ में अभ्यास कर रही है। भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के इस टूर्नामेंट के लिए काफी पहले यहां पहुंच गई है। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में कई बार सफलता का स्वाद चखा है, जिसमें लगातार दो बार टेस्ट श्रृंखला जीतना भी शामिल है। अश्विन ने कहा कि टीम को इससे आत्मविश्वास मिलेगा।
from https://ift.tt/S098Vjm
No comments:
Post a Comment