गुजरात चुनाव: पाटन जिले के राधनपुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं अल्पेश ठाकोर, कहा- मैं अपने सपने के साथ आया हूं - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, October 3, 2022

गुजरात चुनाव: पाटन जिले के राधनपुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं अल्पेश ठाकोर, कहा- मैं अपने सपने के साथ आया हूं

पाटन: गुजरात में व‍िधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्‍द होने वाला है। ऐसे में प्रदेश में राजनीत‍िक सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का प्रमुख चेहरा अल्पेश ठाकोर ने सोमवार को कहा कि वह आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव पाटन जिले के राधनपुर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। ठाकोर पाटीदार समुदाय को आरक्षण देने का विरोध करने के बाद प्रमुख ओबीसी नेता के तौर पर उभरे थे। अल्‍पेश ठाकोर ने 2017 के व‍िधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर राधनपुर सीट से जीत दर्ज की थी, लेकिन कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की वजह से उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। ठाकोर को वर्ष 2019 में हुए उपचुनाव में राधनपुर से हार मिली थी। महिला पशुपालकों को संबोधित करते हुए ठाकोर ने कहा क‍ि मुझे यहां से लड़ना है। मैं यहां इस सपने के साथ आया हूं कि राधनपुर में कोई असामाजिक तत्व सिर नहीं उठा सके। उन्‍होंने कहा क‍ि मैं इस सपने के साथ आया हूं कि परिवारों को पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार मिले एवं युवाओं को नौकरी के लिए पलायन न करना पड़ा। ठाकोर के साथ इस कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व विधायक शंकर चौधरी भी मौजूद थे।


from https://ift.tt/dgI10K7

No comments:

Post a Comment

Pages