रात में यह बुजुर्ग गा रहा था गदर फिल्म का 'घर आ जा परदेसी' गाना तभी आ पहुंचे फिल्म के डायरेक्टर और फिर... - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, January 7, 2023

रात में यह बुजुर्ग गा रहा था गदर फिल्म का 'घर आ जा परदेसी' गाना तभी आ पहुंचे फिल्म के डायरेक्टर और फिर...

इस समय सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. गदर की सफलता के बाद लोग गदर 2 का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म गदर 2 का फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसमें सनी देओल हाथ में बैलगाड़ी का चक्का उठाए नजर आए थे. फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं. अनिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक बुजुर्ग व्यक्ति का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उन्हीं की फिल्म गदर का 'घर आजा परदेसी' गाना गाता हुआ दिखाई दे रहा है. क्या है इस वीडियो में चलिए आपको बताते हैं. 

वीडियो को अनिल शर्मा ने शेयर किया है, जिसमें वे खुद भी दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "कल रात में @myogiadityanath ji की मीटिंग के बाद kartar rd से गुज़र रहा था, बहुत सी पुरानी यादें आयीं बचपन की, walk करते करते एक और याद से सामना हुआ. एक बुजुर्ग गा रहा था.. #gadar का ये गीत.. हमने आनंद लिया आप भी आनंद लें..". अनिल शर्मा इस वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति से बात करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुजुर्ग व्यक्ति कितने आनंद के साथ 'घर आजा परदेसी' गा रहा है, इसके बाद वह 'तेरे जैसा यार कहां' गाना भी गाता है. 

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'सर गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर किसी फिल्म से टकराव नहीं होना चाहिए'. तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'क्या दोस्त कुछ देना चाहिए था आपको या फिर सब पहले से तय था'. इस तरह से लोग इस वीडियो पर भर-भर के प्यार बरसा रहे हैं. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/IORthk9

No comments:

Post a Comment

Pages