पढई म नह लग मन... घमन क लए छतर न रच कडनपग क झठ कहन ऐस खल पल - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, July 3, 2023

पढई म नह लग मन... घमन क लए छतर न रच कडनपग क झठ कहन ऐस खल पल

जितेंद्र कुमार मौर्य, बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां घूमने के शौकीन 8 वीं कक्षा के छात्र ने अपनी ही किडनैपिंग की झूठी साजिश रच डाली। यही नहीं अपहरण की वारदात में इसने अपने छोटे भाई को शामिल कर लिया। फिर अपहरण की अफवाह फैलाकर स्कूल जाते समय सैर सपाटा करने निकल गया। देर शाम बच्चे के वापस आने पर पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है।जानकारी के अनुसार, नगर कोतवाली क्षेत्र के डिवाइन ग्रीन सिटी कालोनी के रहने वाले विनोद कुमार वर्मा के बेटे शुभम पटेल के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली। बताया गया कि सोमवार सुबह 7:30 कोतवाली क्षेत्र के शुक्लाई स्थित श्री सांई इंटर कालेज के लिए घर से साइकिल लेकर निकले थे। कुछ देर बाद विनोद के छोटे बेटे हर्षित ने अपने बड़े भाई के अपहरण होने की जानकारी दी।हर्षित ने बताया था कि स्कूल जाते समय रास्ते में शुभम टायलेट के लिए रुके थे, उस समय सफेद रंग की ओमिनी वैन से सवार कुछ लोग पीछे से खींच कर बैठा लिया और चले गए। अनहोनी से आशंकित पिता विनोद वर्मा ने पुलिस को अपहरण की सूचना दी।

घूमने के शौकीन छात्र ने रची अपहरण की साजिश

अपहरण की सूचना पर हरकत के आए एसपी दिनेश सिंह ने क्राइम ब्रांच समेत पुलिस टीमें गठित कर जांच शुरू कराई। आनन-फानन में शहर के मुख्य चौराहों पर वाहनों की सघन तलाशी अभियान और सर्विलांस टीम को एक्टिव कर दिया। काफी खोजबीन और पुलिस पूछताछ में छोटे भाई हर्षित ने बताया कि शुभम का मन पढ़ाई में नहीं लगता और वो घूमना सैर करना चाहता था। इसके बाद पुलिस को 3 घंटे बाद शुभम की लोकेशन मिली और फिर पुलिस अफसरों ने राहत की सांस ली।

अयोध्या से बरामद हुआ छात्र

कोतवाली इंस्पेक्टर संजय मौर्य के नेतृत्व में खोज–बीन जुटी पुलिस टीम को सीसी टीवी और अन्य मदद से छात्र के अयोध्या में होने की जानकारी हुई। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह बच्चे के मारुति वैन से अपहरण की सूचना मिली थी। जांच में लगी पुलिस टीम को 3 घंटे के भीतर जानकारी हुई की बच्चे अपहरण की योजना बना कर घूमने गए हुए थे। देर शाम बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई करते हुए उनके माता-पिता को सौंप दिया गया है।


from https://ift.tt/eP1NYBM

No comments:

Post a Comment

Pages