यप क कनपर म फलईओवर पर पलट टरक द बइक सवर दब एक क मत - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 6, 2023

यप क कनपर म फलईओवर पर पलट टरक द बइक सवर दब एक क मत

सुम‍ित शर्मा, कानपुर: कानपुर में गुरुवार रात नौबस्ता रामादेवी फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही डीसीएम को पीछे से टक्‍कर मार दी। टक्‍कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा। ट्रक पलटने से बाइक सवार दो लोग नीचे दबे। बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। दूसरे को अस्पताल भेजा गया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में जा रहा था। इसी बीच उसकी टक्‍कर सामने खडे़ डीएसीएम से हो गई। पीछे से हुई इस टक्‍कर में ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। ट्रक के पलटने से उसके बाईं ओर जा रही बाइक उसके नीचे दब गई। बाइक पर दो लोग सवार थे। उनमें से एक की मौक पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। ट्रक में लदा सामान भी फ्लाईओवर से नीचे गिर गया है। क्रेन की मदद से ट्रक को हटाने की कोशिश की जा रही है।


from https://ift.tt/6KrtLwQ

No comments:

Post a Comment

Pages