दीर अल बलाह: इजराइल की ओर से गाजा में एक भोजनालय और एक घर को निशाना बनाकर किये गये हवाई हमलों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी। चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सेना ने मंगलवार को लेबनान में कई घरों को खाली करने का आदेश दिया था, जिसके बाद युद्धक विमानों ने राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर हमला किया। इस बीच आठ अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों के एक समूह ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि इजराइल अमेरिकी मांगों को पूरा करने में विफल रहा है।इजराइली सेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में 11 घरों को खाली करने का आदेश जारी किया था, जिसके कुछ देर बाद ये इलाके विस्फोटों से दहल गये। कहा जाता है कि इस क्षेत्र में हिज्बुल्ला की उपस्थिति ज्यादा थी। हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई। सेना ने बताया कि इन घरों में हिज्बुल्ला के ठिकाने थे लेकिन इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी।
लेबनान में 16 लोगों की मौत
लेबनानी नागरिक सुरक्षा ने बताया कि सोमवार देर रात उत्तरी लेबनान के ऐन याकूब गांव में हमला हुआ, जिसमें कम से कम 16 लोग मारे गए। उसने बताया कि मारे गए लोगों में चार सीरियाई शरणार्थी थे और हमले में 10 अन्य लोग घायल हुए। हमले पर इजराइली सेना की तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई। वहीं सोमवार देर रात मुवासी में विस्थापित लोगों की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले अस्थायी भोजनालय को इजराइली हमले में निशाना बनाया गया।गाजा में भी किया हमला
अधिकारियों के मुताबिक, ये हमला जिस क्षेत्र में किया गया वह इजराइल की ओर से घोषित मानवीय क्षेत्र है। घायलों को नासिर अस्पताल और अल-अवदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों के अनुसार, सोमवार देर रात खान यूनिस शहर के पश्चिम में तथाकथित मुवासी मानवीय क्षेत्र में एक भोजनालय पर हमला हुआ, जिसमें दो बच्चों सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। अल-अवदा अस्पताल के अनुसार, मंगलवार सुबह मध्य गाजा के शहरी नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक घर पर हमला किया गया, जिसमें एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। अस्पताल के मुताबिक, हमले में 11 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।from https://ift.tt/3cGiP6F
No comments:
Post a Comment