राजस्थान उपचुनाव 2024: नेताओं को संयमित भाषा अपनाने की दी नसीहत, टोंक में बोले सचिन पायलट - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, November 10, 2024

राजस्थान उपचुनाव 2024: नेताओं को संयमित भाषा अपनाने की दी नसीहत, टोंक में बोले सचिन पायलट

Keywords psis y टोेंक : राजस्थान में 13 नवंबर की तिथि नजदीक आने के साथ सियासत का पारा लगातार चढ़ता ही जा रहा है। इस दौरान राजस्थान के टोंक जिले की देवली उनियारा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज और टोंक विधायक सचिन पायलट ने हुंकार भरी है। उन्होंने भजनलाल सरकार को जमकर घेरते हुए सियासी हमले किए। इस दौरान एक फिर रघु शर्मा के ‘कत्ले आम‘ का बयान लेकर मुद्दा गरमाया। उन्होंने नेताओं को संयमित भाषा उपयोग करने की नसीहत दी। इस चुनावी सभा में सचिन पायलट के करीबी रह चुके निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को टोंक सांसद हरीश मीणा ने उनके ही सामने जमकर घेरा। उन्होंने नरेश मीणा को बीजेपी का एजेंट बता दिया। उन्होंने कहा कि वह जिस थाली में खाता है, उसी में छेद करता है।

पायलट ने सरकार को घेरा, तो नेताओं को संयमित भाषा की नसीहत दी

दरअसल, सचिन पायलट टोंक जिले के उनियारा में रविवार को कांग्रेसी प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भजनलाल सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि 11 महीने में जनता का मोह इस सरकार से भंग हो चुका है। अब 4 साल बाद फिर से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। इस दौरान पायलट ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और कांग्रेसी नेता रघु शर्मा के बयानों को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि राजनीति में संयमित भाषा होनी चाहिए, जो मैंने स्वर्गीय पायलट साहब से यह सीखी।

पायलट के करीबी नरेश मीणा को जमकर घेरा सांसद ने

सचिन पायलट के खास रह चुके निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को टोंक सांसद हरीश मीणा ने उनके ही सामने जमकर घेरा। उन्होंने नरेश मीणा को बीजेपी का एजेंट तक बताया। उन्होंने नरेश मीणा से पूछा कि कि एक हजार गाड़ियों और शराब का पैसा कौन दे रहा है? वह कहता है कि मैं कांग्रेस का सिपाही हूं, जबकि यह आदमी बीजेपी का एजेंट है। इस आदमी के राजस्थान की पुलिस पीछे पड़ी है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि यह आदमी जिस थाली में खाता है, उसी में छेद करता हैै।हरीश मीणा और नरेश मीणा के बीच जुबानी जंग जारीदेवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव को लेकर सांसद हरीश मीणा और नरेश मीणा के बीच जमकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। बीते दिनों नरेश मीणा ने अपना टिकट कटने की वजह टोंक सांसद हरीश मीणा को बताया। उन्होंने हरीश मीणा के खिलाफ जमकर बयान बाजी की। जवाब में सांसद हरीश मीणा भी नरेश मीणा को 'चोर और उठाईगिरा' बताते हुए नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ। उन्होंने कहा कि “यह भाड़े के लोग 10 को ही चले जाएंगे…जो आदमी कभी मुरारी लाल मीणा को गाली देता है, कभी प्रमोद जैन भाया को गाली निकालता है, कभी शांति धारीवाल को गाली देता है, छबड़ा में करण सिंह जी को हरा दिया…है कौन ये, क्या संस्कार है इसके…हमें ऐसे उठाईगिरों और चोरों से ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।”


from https://ift.tt/dg1pB6T

No comments:

Post a Comment

Pages