देख रहा है विनोद... प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के गेट के बाहर आंदोलनकारी छात्र अनोखे नारों के साथ दिखाई दिए - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, November 14, 2024

देख रहा है विनोद... प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के गेट के बाहर आंदोलनकारी छात्र अनोखे नारों के साथ दिखाई दिए

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने पिछले चार दिन से जारी आंदोलन के दौरान तख्तियों पर अलग-अलग तरह के नारे लिखकर छात्रों ने अपनी रचनात्मकता भी प्रदर्शित की है। धरना-प्रदर्शन के दौरान लगाई गई एक होर्डिंग में लिखा है, बनराकस: देख रहा है विनोद कैसे शांतिपूर्ण आंदोलन में पुलिस प्रशासन महिलाओं से अभद्रता कर रहा है। विनोद: देख तो माननीय योगी आदित्यनाथ भी करिया वाला चश्मा लगा के रहे हैं। बनराकस अरे हा..हा..हा.. यही तो समस्या है कि सिर्फ देख रहे हैं, कुछ कर थोड़े ही रहे हैं।इस नारे में वेब सीरीज पंचायत के बनराकस और विनोद किरदारों के बीच हुई बातचीत का इस्तेमाल किया गया है। इसी तरह एक छात्रा तख्ती लटकाए हुए घूमती दिखी जिसमें लिखा था, सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजुए आयोग में है। वहीं, एक अन्य छात्र “एक ही इच्छा, एक पाली में करो परीक्षा” नारा लिखा पोस्टर लेकर घूमता दिखा।धरना-प्रदर्शन के दौरान एक छात्र अपनी प्रतियोगी परीक्षा की किताबें सड़क पर पढ़ता दिखा और उसने पास एक पोस्टर लगा रखा था, जिस पर लिखा था, “मेरी लाइब्रेरी लोक सेवा आयोग का रोड है।” इसी तरह एक दिव्यांग छात्र की इलेक्ट्रिक तिपहिया गाड़ी के पीछे नारा लिखा था, "नेता नहीं, हम छात्र हैं।" गुरुवार को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्लास्टिक का भोंपू बजाते दिखे और पूछने पर बताया कि उन्होंने खिलौने की दुकान से ये भोपू खरीदे हैं, ताकि इसकी आवाज आयोग के कानों तक पहुंच सके।बहरहाल, आंदोलनरत छात्रों की आवाज, आंदोलन के चौथे दिन आयोग तक पहुंची और आयोग ने पीसीएस-प्री की परीक्षा पूर्व की भांति कराने का निर्णय लिया। हालांकि, आरओ-एआरओ की परीक्षा यह कहते हुए फिलहाल टाल दी कि इसके लिए समिति गठित की गई है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी।


from https://ift.tt/oFu6A8G

No comments:

Post a Comment

Pages