ओम क्रिएशन्स के ‘स्माइल फेस्ट’ में कुश शाह की मौजूदगी से छात्रों में नई ऊर्जा - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, November 20, 2024

ओम क्रिएशन्स के ‘स्माइल फेस्ट’ में कुश शाह की मौजूदगी से छात्रों में नई ऊर्जा

ओम क्रिएशन्स ट्रस्ट ने ‘स्माइल फेस्ट' का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य विशेष रूप से सक्षम लोगों को आत्मनिर्भर बनने और समाज में बेहतर ढंग से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस ट्रस्ट की स्थापना डॉ. राधिका खन्ना ने की थी, जो विशेष शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जानी जाती हैं. कार्यक्रम में ट्रस्ट के लाभार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया. इन उत्पादों में क्रोशेट कोस्टर्स, टाई-एंड-डाई बैग, मिट्टी के बर्तन, दीये, चॉकलेट और अन्य रचनात्मक चीजें शामिल थीं. ये सभी वस्तुएं उनके हुनर और कड़ी मेहनत की मिसाल थीं.  

इस आयोजन को खास बनाया अभिनेता कुश शाह की मौजूदगी ने, जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में "गोगी" का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं. शाह ने छात्रों और शिक्षकों के साथ समय बिताया, उनसे बातचीत की और तस्वीरें खिंचवाईं. उनकी उपस्थिति ने सभी को बेहद खुश कर दिया. कुश शाह ने छात्रों द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित चॉकलेट्स की तारीफ की और उनकी रचनात्मकता को सराहा.  

कार्यक्रम में ज्ञानवर्धक सत्र भी आयोजित किए गए. एआई विशेषज्ञ सिद्धेश सुनील घोसालकर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक वर्कशॉप आयोजित की, जिसमें उन्होंने बताया कि एआई का उपयोग रोजमर्रा के कामों में कैसे किया जा सकता है. वहीं, विज्ञापन विशेषज्ञ और उदानचू प्रोडक्शंस के संस्थापक अयन गांगुली ने एक सत्र में मार्केटिंग और ब्रांडिंग के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने समझाया कि किस तरह से इन हस्तनिर्मित उत्पादों की कहानियां लोगों तक पहुंचाई जा सकती हैं, ताकि लोग इनसे जुड़ाव महसूस कर सकें.  

‘स्माइल फेस्ट' न केवल छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि यह आयोजन समावेशिता और सशक्तिकरण का भी प्रतीक बना. कुश शाह की उपस्थिति ने छात्रों को यह विश्वास दिलाया कि उनकी मेहनत और प्रतिभा को दुनिया पहचान सकती है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/OKqQz6F

No comments:

Post a Comment

Pages