Maroon Color Sadiya Song: मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 22 करोड़ के पार, निरहुआ और आम्रपाली दुबे की सादगी ने जीता दिल - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, December 11, 2024

Maroon Color Sadiya Song: मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 22 करोड़ के पार, निरहुआ और आम्रपाली दुबे की सादगी ने जीता दिल

Maroon Color Sadiya Bhojpuri Song: भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहु और भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे को साथ में डांस करता देख फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं. निरहुआ और आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिल्म फसल का भोजपुरा सॉन्ग मरून कलर सड़िया इसी बात की मिसाल है. दिनेश लाल यादव  निरहुआ और आम्रपाली दुबे की सुपरहिट फिल्मों में से एक फसल भी है. इस फिल्म के सारे गाने सुपरहिट साबित हुए थे. इसी में से एक मरून कलर साड़िया भी है. इस गाने को आठ महीने पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था और आज भी इसका भौकाल कायम है. फिल्म के व्यूज सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. करोड़ों में इसके व्यूज पहुंच चुके हैं.

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर साड़िया में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. आम्रपाली दुबे ने सिंपल सी साड़ी पहनी हुई है तो वहीं निरहुआ धोती में गले में गमछा लिए नजर आ रहे हैं. खेत में दोनों का रोमांस फैंस को बहुत पसंद आ रहा है तभी इसे करोड़ों में व्यूज मिल चुके हैं और ये गिनती बढ़ती जा रही है. मरून कलर साड़िया को अब तक यूट्यूब पर 22 करोड़ व्यूज (223 मिलियन) मिल चुके हैं.

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया

22

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया को देखने के बाद लोग इसकी सादगी पर दीवाने हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐसे ही सॉन्ग बनाने चाहिए भोजपुरी इंडस्ट्री को. वहीं एक ने लिखा- अब भोजपुरी गाना सुनने लायक बन रहा है बिहार. एक यूजर ने लिखा-भोजपुरी के कीचड़ में खिला अकेला एक कमल हैं वो सिर्फ नीलकमल हैं

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया को कल्पना और नीलकमल ने गाया है. हर कोई अभी भी इस गाने का फैन है और आए दिन इस पर रील्स बनती रहती हैं. जिन्हें देखकर फैंस बहुत खुश हो जाते हैं. फिल्म की कहानी किसानों और उनके संघर्ष को लेकर है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/gMGWktE

No comments:

Post a Comment

Pages