मुंबई के होटल में लगी भीषण आग, पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची-वीडियो - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, January 11, 2025

मुंबई के होटल में लगी भीषण आग, पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची-वीडियो

मुंबई: मुंबई में एक होटल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। कुर्ला पश्चिम में स्थित इस होटल में एकाएक आग लगने पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोग ऊंची-ऊंची लपटें देखकर घबरा गए। आग लगने की सूचना दमकल को दी गई। इसके बाद दमकल की गाड़ियां टैंकर के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। इस घटना में कोई भी मौत सामने नहीं आई है। पुलिस के अनुसार होटल को नुकसान पहुंचा है, आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें काफी दूर तक देखी गईं। इसके चलते रिहाइशी इलाके के लोग भी दहशत में आ गए। रात नौ बजे लगी आग जानकारी के अनुसार यह आग मुंबई के कुर्ला पश्चिम इलाके में स्थित रंगून जायका होटल में लगी। आग लगने की घटना रात करीब 9 बजे हुई। इसके बाद दकमल का सूचना दी गई। पांच दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया। पुलिस ने फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह होटल एलबीएस मार्ग पर स्थित है। आग की घटना में होटल का एक बड़ा हिस्सा खाक हो गया। हाईकोर्ट ने जताई थी चिंता मुंबई में आग की घटनाओं पर पिछले दिनों बॉम्बे हाईकोर्ट कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी। हाईकोर्ट ने बीएमएसी ने आग से सुरक्षा के मानकों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट ने यह नाराजगी एक पीआईएल की सुनवाई के दौरान की थी। इसमें कहा गया था कि बीएमसी द्वारा आग से बचाव के नियमों को कड़ाई से लागू नहीं किया जा रहा है। इसके बाद हाईकोर्ट ने बीएमसी को फटकार लगाई थी और कहा था कि कब ऐसे हादसे होने देगी?


from https://ift.tt/NoOG17V

No comments:

Post a Comment

Pages