मुरादाबाद: कवि और कथावाचक कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। सोनाक्षी सिन्हा की शादी और बाबा रामदेव के प्रॉडक्ट्स के बाद अब उन्होंने बॉलिवुड ऐक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर (Taimur) के नामकरण को लेकर सख्त शब्दों में ऐतराज जताया है। विश्वास ने बिना नाम लिए इशारों ही इशारों में कटाक्ष करते हुए कहा कि आक्रमणकारी, लफंगे और रेपिस्ट के नाम पर प्यारे बच्चों का नाम रखने को लेकर मशहूर हस्तियों को सतर्क रहना चाहिए। हालांकि एनबीटी ऑनलाइन इस बयान की पुष्टि नहीं करता है। मुरादाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि मशहूर हस्तियों को अपने बच्चों के नाम को लेकर सचेत रहना चाहिए। उन्हें अपनी पसंद के बारे में सोचना चाहिए। वे एक ऐतिहासिक आक्रमणकारी के नाम पर नाम रखने के बजाय कई दूसरे ऑप्शन में से चुन सकते थे। इन नामों के निगेटिव मतलब हैं। इनके साथ ऐतिहासिक शख्सियतों का जिक्र भी किया। अब भारत ऐसे मुद्दों के प्रति जागरूक हो रहा है। कुमार विश्वास ने आगे कहा, 'अब ये चलेगा नहीं कि लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरो हम बनाएंगे और हिरोइन हम बनाएंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे। ये चलेगा नहीं, इतने नाम पड़े हैं यार, कुछ भी रख लेते तुम। रिजवान रख लेते, उस्मान रख लेते, यूनुस रख लेते, हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते। तुम्हें एक ही नाम मिला।' उन्होंने आगे कहा, 'जिस बदतमीज आदमी ने, जिस लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की मां-बहनों के साथ बलात्कार किया, वो लफंगा ही मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए और अब अगर इसे हीरो बनाओगे, तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे, ये याद रखना। ये भारत जागा हुआ है, नया भारत है।' हालांकि विश्वास ने किसी का नाम नहीं लिया है। लेकिन बताने के तरीके से स्पष्ट है कि वह तैमूर के नामकरण पर सवाल उठा रहे हैं। इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा और उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि बच्चों को रामायण और महाभारत पढ़ाना जरूरी है। कहीं ऐसा ना हो कि घर का नाम रामायण हो और घर की लक्ष्मी को कोई और उठा ले जाए।
from https://ift.tt/FiOrtJL
No comments:
Post a Comment