
सुनील साकेत, आगरा: टीसीएस कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड मामले में उनकी बहन आकांक्षा ने निकिता पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। इसके अलावा उसके चरित्र को लेकर भी सवाल उठाए हैं। आकांक्षा शर्मा का कहना है कि उसका भाई निकिता से म्यूचुअल डिवोर्स लेना चाहता था, लेकिन उसे साजिश के तहत फंसाया। मुंबई से दोनों लोग तलाक लेने के लिए आगरा आए थे। इसके लिए पिता ने अधिवक्ता से समय भी ले लिया था, लेकिन निकिता ने आखिरी समय पर अपनी चाल चल दी।मानव शर्मा की बहन आकांक्षा शर्मा दिल्ली में रहती है। आकांक्षा ने बताया कि सुसाइड की वजह उन्हें दो दिन बाद उसके फोन को अनलॉक करने के बाद पता चली। मानव और निकिता मुंबई से यह कहकर आए थे कि वे आपसी सहमति से तलाक लेंगे, मगर आगरा आने के अगले दिन ही निकिता मायके जाने की बात कहकर मानव को अपने साथ ले गई। जहां मानव को डराया गया था। आकांक्षा ने कहा कि एक-डेढ़ महीने से झगड़े होने लगे थे। भाई के मोबाइल में बहुत सी चैट हैं, जो कि निकिता के बारे में सच्चाई बयां करती हैं।आकांक्षा ने बताया कि निकिता ने वीडियो में झूठ बोला है कि उसका पास्ट था। शादी के बाद उसका कुछ नहीं है, लेकिन वह झूठ है। भाई को उसके बारे में जब पता चला तो बहुत परेशान रहने लगा। दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया था, लेकिन निकिता ने साजिश के तहत उसे रास्ते से हटाया है।
निकिता ने बचाने की कोशिश नहीं की
आकांक्षा ने बताया कि निकिता ने उससे 40 मिनट बात की, रातभर चैट की, मगर मेरे घर में किसी को फोन करके जानकारी नहीं दी, जबकि घर में उनके कजन और आंटी अंकल रहते हैं। वह सिर्फ मेरे साथ बात करके समय बर्बाद करती रही। अगर वह चाहती तो बरहन से आगरा आ सकती थी, मगर वह मुझे फोन करके कन्वेंस करके फंसाने का प्रयास कर रही थी। उसने मुझे कन्वेंस करके लिए 40 मिनट गवां दिए।from https://ift.tt/mbhSKtq
No comments:
Post a Comment