मुलैठी की जड़ों में लपेटी हेरोइन, मुंबई पोर्ट से 345 किलो जब्त, कीमत 1,725 करोड़ रुपये - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, September 21, 2022

मुलैठी की जड़ों में लपेटी हेरोइन, मुंबई पोर्ट से 345 किलो जब्त, कीमत 1,725 करोड़ रुपये

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्‍पेशल सेल ने मुंबई बंदरगाह से हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी है। पुल‍िस ने मुलैठी की जड़ में लपेटी हुई 345 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत लगभग 1,725 करोड़ रुपये आंकी गई है। विशेष पुलिस आयुक्त (स्‍पेशल सेल) एचजीएस धालीवाल ने कहा कि एक-एक जड़ की जांच करने पर पता लगा कि कुछ डंडियों का रंग दूसरों की तुलना में गहरा था। बाद में गहरे रंग की सभी जड़ों में हेरोइन का पता लगाया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीन सितंबर को पुलिस ने दो अफगान नागरिकों मुस्तफा स्टानिकजई (23) और रहीमुल्ला रहीमी (44) को 312.5 किलोग्राम 'मेथामफेटामाइन' और 10 किलोग्राम 'हाई क्‍वाल‍िटी' वाली हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने लगातार पूछताछ के बाद पुलिस को मुलैठी की जड़ की एक खेप के बारे में बताया, जिसे मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) में छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने बताया कि मुलैठी की जड़ों की खेप का कुल वजन 20 हजार किलोग्राम था। शुक्रवार को पुलिस के एक दल को मुंबई भेजा गया था, जिसने खेप का पता लगाया। पुलिस ने बताया कि अधिकारियों को शुरुआती जांच के दौरान पता चला कि पूरी खेप की पहले भी जांच की गई है। इस प्रक्रिया के दौरान बैग को नुकसान हुआ और मुलैठी की जड़ें कंटेनर के अंदर बिखरी हुई पाई गई। जड़ों में हेरोइन विशेष पुलिस आयुक्त (स्‍पेशल सेल) एचजीएस धालीवाल ने कहा कि एक-एक जड़ की जांच करने पर पता लगा कि कुछ डंडियों का रंग दूसरों की तुलना में गहरा था। बाद में गहरे रंग की सभी जड़ों में हेरोइन का पता लगाया गया। मामले की जांच में जुटी पुल‍िस पुलिस के मुताबिक, अध्ययनों से पता चला है कि अगर एक व्यक्ति दो किलो हेरोइन का सेवन करता है तो उसकी मृत्यु होने की संभावना है। पुलिस ने कहा कि उक्त मामले के संबंध में आगे की जांच जारी है।


from https://ift.tt/spJhH1R

No comments:

Post a Comment

Pages