जनवरी के दूसरे दिन भी राजस्थान में हुए सड़क हादसे, हनुमानगढ़ में 3 की मौत, टोंक में पलटा जुगाड़ - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, January 2, 2023

जनवरी के दूसरे दिन भी राजस्थान में हुए सड़क हादसे, हनुमानगढ़ में 3 की मौत, टोंक में पलटा जुगाड़

जयपुर: राजस्थान में जनवरी का दूसरा दिन भी हादसों के नाम रहा। सीकर और हुनमानगढ़ में रविवार को हुए हादसे के बाद सोमवार को भी दुखद खबर आई। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में सोमवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। उसके मुताबिक हनुमानगढ़ और रावतसर के बीच नौरंगदेसर के पास एक ट्रक ने एक ऐसे बाइक को टक्कर मार दी, जिसे बदल कर छोटी ट्राली का रूप दिया गया था। उनके अनुसार इस बाइक-ट्रॉली से सात लोग खेत्रपाल बाबा के दर्शन कर पंजाब के फिरोजपुर लौट रहे थे।

हनुमानगढ़ हादसे में तीन लोगों की मौत

पुलिस उपाधीक्षक डीएसपी रमेश माचरा ने कहा, "हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। सभी पंजाब के फिरोजपुर के रहने वाले हैं। वे खेत्रपाल बाबा के यहां मत्था टेकने आए थे।" पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान गुरचरण सिंह (22), गुरविंदर सिंह (23) और बिंदर सिंह (24) के रूप में हुई है।

टोंक में भी हुए हादसा, कई हुए घायल

इधर टोंक जिले के मालपुरा के पास टोडारायसिंह क्षेत्र के पंवालिया से मोड जाने वाले रास्ते पर जुगाड़ के पलटने से आधा दर्जन से अधिक महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान दो घायल महिलाओं को जयपुर रेफर किया गया है। वहीं बाकी महिलाओं का अस्पताल में उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि ये महिलाएं एक जुगाड़ में बैठकर एक कार्यक्रम में भाग लेने पंवालिया गांव से टोडारायसिंह जा रही थी। इस दौरान रास्ते में पाइपों से भरे ट्रैक्टर की ट्रोली के जुगाड को छू जाने से अनियंत्रित होकर जुगाड पलट गया। इसके बाद कई महिलाओं को चोट आई।


from https://ift.tt/Mp4E7P1

No comments:

Post a Comment

Pages