5 प्‍वाइंट न्‍यूज : जोशीमठ में सैटेलाइट सर्वेक्षण, केंद्र ने बनाया विशेष प्लान; 5 बातें - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, January 9, 2023

5 प्‍वाइंट न्‍यूज : जोशीमठ में सैटेलाइट सर्वेक्षण, केंद्र ने बनाया विशेष प्लान; 5 बातें

  1. गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि हमारी जानकारी के अनुसार 4,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है.
  2. सरकार की तरफ से आपदा बुलेटिन जारी किए गए हैं. प्रथम चरण में कुल 678 भवन और 2 होटल चिन्हित हुए हैं. 
  3. ज्योर्तिमठ के प्रतिनिधियों की सीएम धामी से मुलाकात हुई है. शंकराचार्य से फ़ोन पर सीएम पुष्कर धामी ने बात की है. शंकराचार्य ने सीएम से प्रशासन की तैयारी और बेहतर करने के लिए कहा है.
  4. चमोली जिले के डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि हालात की गंभीरता को देखते हुए इस धार्मिक शहर की सभी खतरनाक इमारतों पर लाल रंग से 'X'का चिन्‍ह अंकित किया जा रहा है.
  5. जोशीमठ मुद्दे पर जल्द सुनवाई की मांग से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है. CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि वो मंगलवार को मेंशनिंग लिस्ट में केस को शामिल करें, तब वो इस मसले की सुनवाई पर विचार करेंगे.


from NDTV India - Latest https://ift.tt/kqYAVsH

No comments:

Post a Comment

Pages