देश में समुदाय विशेष को चरमपंथी की तरह पेश करने का प्रयास हो रहा है: विजयन सरकार के मंत्री का दावा - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, January 8, 2023

देश में समुदाय विशेष को चरमपंथी की तरह पेश करने का प्रयास हो रहा है: विजयन सरकार के मंत्री का दावा

केरल के मंत्री पी. ए. मोहम्मद रियास ने रविवार को दावा किया कि देश में एक समुदाय विशेष को चरमपंथियों के रूप में पेश करने का कथित रूप से प्रयास किया जा रहा है और इसपर ध्यान देने की जरूरत है. केरल में तीन से सात जनवरी तक आयोजित 61वें राज्य स्कूल युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कथित रूप से एक विशेष समुदाय को चरमपंथियों के रूप में दिखाये जाने की घटना के बाद मंत्री ने उक्त टिप्पणी की है. रियास ने कहा कि उस विशेष कार्यक्रम के प्रभारी का अगर संघ परिवार से कोई संबंध है तो उसकी जांच किए जाने की जरूरत है.

रियास ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारे देश में विशेष समुदाय को चरमपंथियों के रूप में पेश करने का प्रयास किया जा रहा है. इस विशेष मामले में, संबंधित व्यक्ति के साथ संघ परिवार के कथित संबंधों की जांच की जानी चाहिए.'' उन्होंने कहा कि संदह है कि ऐसी घटना युवा महोत्सव में ‘‘अशांति फैलाने'' के लिए की जा रही है.उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा संदेह है कि युवा महोत्सव के दौरान अशांति फैलाने के लिए ऐसा किया गया है. इसकी जांच की जानी चाहिए कि क्या यह लोगों को बांटने और कार्यक्रम की लोकप्रियता को गिराने का प्रयास तो नहीं है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग आते हैं.'' यह संगीत कार्यक्रम मंगलवार को राज्य स्कूल युवा महोत्सव में हुआ था.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/qyBINH4

No comments:

Post a Comment

Pages