"मैं तब तक शव नहीं लूंगा..." : परिवार के सदस्यों के मेट्रो पिलर से कुचलने के बाद बेंगलुरु के शख्स ने कहा - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, January 10, 2023

"मैं तब तक शव नहीं लूंगा..." : परिवार के सदस्यों के मेट्रो पिलर से कुचलने के बाद बेंगलुरु के शख्स ने कहा

बेंगलुरु में मंगलवार को एक निर्माणाधीन मेट्रो पिलर गिरने से जान गंवाने वाली एक महिला के परिवार ने कैमरे के सामने उस भयानक पल को याद किया. हादसे में एक महिला की उसके बच्चे सहित मौत हो गई, जबकि उसके पति और बेटी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना में जान गंवाने वाली महिला के पति लोहित ने कहा कि उसका सबकुछ खत्म हो गया है. हादसे पर दुख जताते हुए उन्होंने सरकार से कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों. 

घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "हम दोपहिया वाहन में यात्रा कर रहे थे. मुझे उन्हें एक जगह पर छोड़ना था और फिर वहां से जाना था, लेकिन यह घटना सेकंड के एक अंश के भीतर हुई. मैंने पीछे मुड़कर देखा तो मेरे होश उड़ गए. पत्नी और बच्चा गिर गए थे. मेरे हाथ में कुछ नहीं था." उन्होंने सरकार से भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय और सावधानी बरतने को कहा. 

उन्होंने कहा, "मैं सरकार को क्या बताऊं, मैंने सब कुछ खो दिया है. सरकार को केवल यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों. सभी सुरक्षा और सावधानी बरतनी चाहिए ताकि दूसरों को इस स्थिति का सामना न करना पड़." .

मृतक महिला के पिता मदन कुमार ने निर्माण कार्य को रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि जब तक ठेका रद्द नहीं किया जाता वह अपनी बेटी का शव नहीं लेंगे. उन्होंने कहा, "जब तक ठेकेदार का लाइसेंस रद्द नहीं होता, मैं शव नहीं लूंगा. उन्हें इतने ऊंचे पिलर बनाने की अनुमति किसने दी? टेंडर रद्द किया जाना चाहिए और काम बंद होना चाहिए. मैं देखूंगा कि अदालत में क्या करना है."

मृतक महिला की सास निर्मला ने कहा, "वह 10 दिन पहले ही दावणगेरे से बेंगलुरु आई थी. वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गई थी. यह घटना सुबह साढ़े दस बजे के करीब हुई. हम गुस्से में हैं. हमें न्याय चाहिए. कोई उच्च अधिकारी मौके पर नहीं आया."

मृतक महिला के ससुर विजय कुमार ने आरोप लगाया कि बेंगलुरु में मेट्रो पिलर निर्माण के प्रभारी ठेकेदार ने सुरक्षा उपाय नहीं किए. उन्होंने निर्माण कार्य को तुरंत रोकने की मांग की. उन्होंने कहा, "मेट्रो पिलर निर्माण के प्रभारी ठेकेदार ने स्पष्ट रूप से सुरक्षा उपाय नहीं किए. निर्माण गतिविधि को तुरंत रोक दिया जाना चाहिए क्योंकि यह बिना सुरक्षा के चल रही है."

इस बीच, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को बेंगलुरु मेट्रो के पिलर दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की, जिसमें दो लोगों की जान चली गई थी. बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने हादसे का ब्योरा मांगा है. उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. ठेकेदार या अन्य कारणों से किसी भी चूक का पता लगाने के लिए जांच के आदेश देने के निर्देश दिए गए हैं. मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी." 

ये भी पढ़ें:

* बेंगलुरु में निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर कैसे गिरा? किसकी लापरवाही? पढ़ें NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट
* यात्रियों को टरमैक पर छोड़ने के बाद, गो फर्स्ट का डैमेज कंट्रोल; पैसेंजर्स को फ्री टिकट की पेशकश
* बेंगलुरु में मेट्रो का निर्माणाधीन पिलर गिरने से दो लोगों की मौत, CCTV में कैद हुई घटना



from NDTV India - Latest https://ift.tt/7KnEu5e

No comments:

Post a Comment

Pages