पटना में 12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक टली, जल्द होगा नई तारीख का ऐलान! - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, June 4, 2023

पटना में 12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक टली, जल्द होगा नई तारीख का ऐलान!

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक टलने की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी बैठक के लिए मौजूद नहीं है। ऐसे में मुख्य विपक्षी दल के साथ परामर्श कर 12 जून को होने वाली बैठक की बाद की तारीख पर करने का विचार किया गया है। ताकि वो भी इसमें शामिल हो सकें। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही विपक्षी एकता की बैठक के लिए नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।

अमेरिका में हैं राहुल गांधी

राहुल अभी अमेरिका की यात्रा पर हैं। पहले खबर आ रही थी कि 12 जून को होने वाली बैठक में न राहुल गांधी शामिल होंगे और ना ही मल्लिकार्जुन खरगे। उनकी जगह कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि शामिल होगा। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने साफ कहा था कि 12 जून की बैठक में राहुल गांधी और खड़गे में से कोई भी शामिल नहीं होगा। इसके बाद विपक्षी एकता पर बीजेपी भी तंज करने लगी थी।

बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं नीतीश

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री ने 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की थी। इसके लिए नीतीश कुमार ने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप),और वाम दलों के अलावा कई क्षेत्रीय क्षत्रपों से बातचीत की पहल की है। नीतीश ने राहुल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार सहित कई दलों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें की हैं।


from https://ift.tt/dMZ0PH5

No comments:

Post a Comment

Pages