
कोझिकोड: केरल में कन्नूर-एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक शख्स को ट्रेन के डिब्बे में कथित तौर पर आग लगाने की कोशिश करने के आरोप में हिरासत में लिया गया। ये घटना कन्नूर-एर्णाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस में सोमवार अपराह्न चार बजकर करीब 15 मिनट पर हुई। रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है। हालांकि, दोनों बलों के अधिकारियों ने यह खुलासा नहीं किया है कि आरोपी किसकी हिरासत में है। रेल अधिकारी ने बताया कि इस कोशिश के दौरान कोई घायल नहीं हुआ है। आरोपी व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान प्रतीत हो रहा है। गौरतलब है कि गत दो महीने में राज्य में की दो घटनाएं हो चुकी हैं। पहली घटना दो अप्रैल को कोझिकोड जिले में हुई थी जिसमें एक बच्चा सहित तीन लोगों की मौत हुई थी और नौ अन्य झुलस गए थे। उस दिन आरोपी शाहरुख सैफी ने अलप्पुझा-कन्नूर एक्सक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन में सह यात्रियों को उस समय आग के हवाले कर दिया था जब वह कोझिकोड के इलाथुर में वह कोरापुझा पुल से गुजर रही थी। आरोपी शाहरुख को किया था गिरफ्तारपुलिस ने भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम के लिए, रेलवे अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटना के आरोपी शाहरुख सैफी को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं एक जून को पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक व्यक्ति ने अलप्पुझा-कन्नूर एक्सक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन की ही एक डिब्बे को तड़के कथित तौर पर आगे के हवाले कर दिया था जब वह कन्नूर स्टेशन पर खड़ी थी।
from https://ift.tt/ChNU39s
No comments:
Post a Comment