Spy Box Office Collection Day 1: बलवड ह जए सवधन एक क बद एक बलकबसटर दत ज रह ह सउथ क य सपरसटर 'सपई' न पहल दन कम डल इतन करड - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, June 30, 2023

Spy Box Office Collection Day 1: बलवड ह जए सवधन एक क बद एक बलकबसटर दत ज रह ह सउथ क य सपरसटर 'सपई' न पहल दन कम डल इतन करड

साउथ सिनेमा की कई फिल्में बीते कुछ वक्त से बॉलीवुड की फिल्मों पर हावी होती जा रही है. इनमें ज्यादातर कम बजट की फिल्में. साउथ की कई फिल्में कम बजट होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म स्पाई है. स्पाई इस बकरीद के मौके पर गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज होते के साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. स्पाई में 'कार्तिकेय- 2' से सुर्खियां बटोर चुके एक्टर निखिल सिद्धार्थ मुख्य भूमिका में हैं. 

फिल्म स्पाई के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन पूरी दुनिया में 11.7 करोड़ रुपये की कमाई की है. निखिल सिद्धार्थ की इस फिल्म का कुल बजट 45 करोड़ के आसपास बताया दा रहा है. ऐसे में फिल्म ने अपने पहले दिन शानदार ओपनिंग की हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि स्पाई ने अपने पहले दिन कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा से ज्यादा कमाई की है. इस फिल्म ने अपने पहले दिन इंडिया में 9.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. 

ऐसे में साउथ की फिल्म स्पाई बॉलीवुड की फिल्म सत्यप्रेम की कथा पर पहले ही दिन हावी हो गई है. खास बात यह है कि एक्टर निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'कार्तिकेय- 2' के बाद स्पाई दूसरी ऐसी फिल्म ने जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. इस फिल्म का निर्देशन गैरी बीएच ने किया है और इसका निर्माण के राजशेखर रेड्डी और चरणतेज उप्पलपति ने किया है. आपको बता दें कि फिल्म स्पाई लंबे समय से चर्चा में थी. जिसका निखिल सिद्धार्थ के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 

'सत्यप्रेम की कथा' मूवी रिव्यू: स्ट्रॉन्ग एक्टिंग, वीक स्टोरी



from NDTV India - Latest https://ift.tt/zXgFPvu

No comments:

Post a Comment

Pages