हरियाणा : नगर निगम चुनाव के लिए BJP ने जारी की मेयर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, February 14, 2025

हरियाणा : नगर निगम चुनाव के लिए BJP ने जारी की मेयर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

हरियाणा में होने वाले नगर निगम चुनाव 2025 के लिए मेयर पद के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भाजपा ने जारी कर दी है. पहली लिस्ट में भाजपा ने अपने 9 उम्मीदवार के नामों की घोषणा की है. भाजपा ने गुरुग्राम से राजरानी मल्होत्रा और फरीदाबाद से प्रवीन जोशी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस संबंध में हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने नोटिफिकेशन जारी किया है.

इसमें जिक्र है, ''भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से विचार-विमर्श कर प्रदेश चुनाव समिति ने हरियाणा में होने वाले नगर निगम चुनाव-2025 के लिए मेयर पद हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.''

फरीदाबाद से हरियाणा बाल कल्याण आयोग की चेयरमैन प्रवीन जोशी, हिसार से प्रवीन पोपली को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा, सोनीपत से केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार रहे राजीव जैन को टिकट दिया गया है. करनाल से रेणुबाला गुप्ता, पानीपत से कोमल सैनी, रोहतक से राम अवतार बाल्मीकि, यमुनानगर से सुमन बहमनी, अंबाला से सैलजा सचदेवा, गुरुग्राम से राजरानी मल्होत्रा को चुनाव मैदान में उतारा है.

बता दें कि बीते साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था. भाजपा ने 90 विधानसभा सीटों में से 48 सीट पर जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाई थी. इसके अलावा, कांग्रेस के खाते में 37 सीटें मिली थी. वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) को 2 और अन्य के खाते में 3 सीटें आई थी.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/JnODMwU

No comments:

Post a Comment

Pages