सुल्तानपुर के मोची रामचेत परिवार संग दिल्ली में राहुल और सोनिया गांधी से मिले, काफी देर तक बातचीत होती रही - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, February 17, 2025

सुल्तानपुर के मोची रामचेत परिवार संग दिल्ली में राहुल और सोनिया गांधी से मिले, काफी देर तक बातचीत होती रही

अज़हर अब्बास, सुल्तानपुर: दिल्ली में एक खास मुलाकात ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के मोची रामचेत और उनके परिवार से मुलाकात की। सोमवार शाम को हुई इस मुलाकात का वीडियो राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर साझा किया। एक मिनट 28 सेकंड के इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रामचेत के कमरे में प्रवेश करते ही राहुल गांधी ने उन्हें गले लगाया। इस दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। कुछ देर बाद सोनिया गांधी भी वहां पहुंचीं और हाथ जोड़कर अभिवादन किया। रामचेत ने सोनिया गांधी का आशीर्वाद लिया और अपने पोते का परिचय भी करवाया। मुलाकात के दौरान रामचेत ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा दी गई मशीन से वे अब चप्पल बना रहे हैं। उन्होंने सोनिया और प्रियंका गांधी को अपने हाथों से बनाई चप्पलें भी भेंट कीं। रामचेत ने खुशी जताई कि अब उनकी दो दुकानें हो गई हैं। राहुल गांधी ने मोची समुदाय के हुनर की सराहना करते हुए कहा कि उनमें बहुत ज्ञान है, लेकिन समाज में उस ज्ञान को पर्याप्त सम्मान नहीं मिल रहा है। इसके बाद प्रियंका ने कहा कि सबसे ज्यादा महंगे जो जूते होते हैं, वो हाथ से बने होते हैं। राहुल ने कहा कि आपका जो हुनर है, उसमें थोड़ी पॉलिश लगानी होगी, तो ये मैं आपके साथ करूंगा। ठीक है। राहुल ने मशीन के उपयोग, उच्च गुणवत्ता के जूते बनाने की प्रक्रिया और बिक्री के तरीकों के बारे में भी चर्चा की। यह मुलाकात मोची समुदाय के उत्थान और पारंपरिक कौशल को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के प्रयास का एक उदाहरण बन गई।


from https://ift.tt/T4DRoUs

No comments:

Post a Comment

Pages