चंडीगढ़ : किसानों का चंडीगढ़ कूच कल, 12 पॉइंट्स पर रूट डायवर्ट, पुलिस अलर्ट - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, March 4, 2025

चंडीगढ़ : किसानों का चंडीगढ़ कूच कल, 12 पॉइंट्स पर रूट डायवर्ट, पुलिस अलर्ट

चंडीगढ़ पुलिस ने कल होने वाले किसानों के चंडीगढ़ कूच को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. चंडीगढ़ में एंट्री करने वाले 12 पॉइंट्स पर रूट डायवर्ट किए गए हैं और करीब 2500 पुलिसकर्मी और सीनियर अफसर तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा, चंडीगढ़ पुलिस पंजाब पुलिस के साथ भी संपर्क में रहेगी.

चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और आम लोगों से अपील की है कि वो चंडीगढ़ में आने से पहले डाइवर्ट रूटों को देखकर ही पहुंचे.

पंजाब के किसान 5 मार्च को चंडीगढ़ में धरना देने की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले सोमवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान और किसान संगठनों के बीच बैठक हुई थी. बैठक के दौरान दोनों पक्षों के बीच किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई थी और तीखी बहस हुई थी, तभी सीएम मान बैठक छोड़कर बाहर निकल गए थे, जिसके बाद से किसान नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी. अब किसान चंडीगढ़ घेराव की तैयारी में हैं.

किसान नेताओं और विपक्षी दलों ने पुलिस कार्रवाई के लिए प्रदेश की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना की. यह घटना पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और एसकेएम नेताओं के बीच हुई बैठक के एक दिन बाद सामने आई है। उक्त बैठक से मुख्यमंत्री अचानक बाहर चले गए थे. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/238GnUI

No comments:

Post a Comment

Pages