
इरशाद सिद्दीकी, फतेहपुर: में शातिर अपराधियों, माफियाओं और हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में शातिर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस प्रशासन ने एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी की 3.05 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली। गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध आरोपी सदर कोतवाली और थरियांव थाने का मजरिया हिस्ट्रीशीटर है। जिला प्रशासन ने कोतवाली क्षेत्र के सनगांव में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद मोइन खान की अचल संपत्ति को अपने कब्जे में लिया है। थरियांव थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अफसरों ने मुनादी के जरिए ग्रामीणों को मोइन खान के संपत्ति पर प्रशासन द्वारा कब्जा किए जाने की सूचना दी। गैंगस्टर मोइन एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ जिले के सदर कोतवाली और थरियांव थानों में 11 गंभीर धाराओं के आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अपराधिक कृत्यों के जरिए इसने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की थी। गैंगस्टर की बेशकीमती करीब साढ़े 6 बीघे जमीन पर प्रशासन ने अपना कब्जा जमा लिया है।
भाई और मां पर जमीन की गई कुर्क
जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह के आदेश पर मोइन खान के साथ भाई मोहसिन खान व मां हकीमुन के नाम दर्ज सनगांव स्थित 6 अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है। गैंगेस्टर मोइन अवैध धन की वसूली कर जमीनों को अपने व परिवार के नाम करवा लेता था। अभी तक पुलिस की जांच में गैंगस्टर की करीब साढ़े 6 बीघे जमीन ऐसी निकल कर आई है जो आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई थी। इस भूमि पर प्रशासन ने जप्तीकरण की कार्रवाई की है। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत हिस्ट्रीशीटर के करोड़ों की अचल संपत्ति को को जब्त किया गया है।from https://ift.tt/Q4FE6ko
No comments:
Post a Comment