सैलरी और पेंशन मिलने में हो सकती है देरी, हड़ताल पर जा रहे बैंक कर्मचारी, जानिए कितने दिन ठप रहेगा काम - Daynik Khabor

Breaking

Post Top Ad

Thursday, January 12, 2023

demo-image

सैलरी और पेंशन मिलने में हो सकती है देरी, हड़ताल पर जा रहे बैंक कर्मचारी, जानिए कितने दिन ठप रहेगा काम

Responsive Ads Here
photo-96948000
नई दिल्ली : इस महीने के आखिर में लगातार चार दिन बैंक ब्रांचों में कामकाज प्रभावित रहेगा। बैंक कर्मचारी 30 और 31 जनवरी को हड़ताल (Bank Strike) पर जा रहे हैं। कई बैंक यूनियनों की संस्था यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने गुरुवार को यह फैसला लिया है। यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों के लिए दबाव बनाने के लिए 30 जनवरी से दो दिवसीय हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है। यह फैसला गुरुवार को मुंबई में हुई यूएफबीयू की बैठक में लिया गया। एआईबीईए के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने बताया कि यूएफबीयू की बैठक गुरुवार को मुंबई में हुई।

दो दिन की हड़ताल पर जाने का फैसला

वेंकटचलम ने बताया, 'चूंकि पत्रों के बावजूद हमारी मांगों पर भारतीय बैंक संघ (IBA) की कोई प्रतिक्रिया नहीं है। इसलिए हमारे आंदोलन को फिर से शुरू करने और 30 और 31 जनवरी को हड़ताल का आह्वान करने का निर्णय लिया गया है।'

ये हैं मांगें

वेंकटचलम हड़ताल पर जाने के पीछे की मांगों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा हमारी मांगे पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन का अपडेशन, बचे हुए मुद्दे, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को खत्म करने, वेतन संशोधन के मांगों के चार्टर पर बातचीत की तत्काल शुरुआत और सभी कैडर में पर्याप्त भर्ती को लेकर है।

चार दिन रहेगा कामकाज प्रभावित

बैंक स्टाफ की दो दिवसीय हड़ताल के चलते जनवरी महीने के आखिर में चार दिन बैंक बंद रहेंगे। 28 जनवरी को चौथा शनिवार है। इसलिए इस दिन देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 29 जनवरी को रविवार है। इसलिए इस दिन बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके बाद 30 और 31 जनवरी को बैंक स्टाफ हड़ताल पर जा रहा है। इसलिए सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

जनवरी में बैंकों की छुट्टियां

12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के कारण पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।14 जनवरी को मकर संक्रांति के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।15 जनवरी को रविवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।22 जनवरी को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के कारण असम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।25 जनवरी को बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कारण बैंक बंद रहेंगे।26 जनवरी को देशभर के बैंक गणतंत्र दिवस के मौके पर बंद रहेंगे।28 जनवरी को चौथा शनिवार है, इसलिए देशभर के बैंकों की छुट्टी रहेगी।29 जनवरी को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।31 जनवरी को असम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।


from https://ift.tt/NphlnKP

No comments:

Post a Comment

Pages