उद्धव सेना के नए देवता बन गए हैं औरंगजेब, शिंदे सेना के प्रवक्ता संजय निरुपम का तीखा हमला - Daynik Khabor

Post Top Ad

Sunday, March 23, 2025

demo-image

उद्धव सेना के नए देवता बन गए हैं औरंगजेब, शिंदे सेना के प्रवक्ता संजय निरुपम का तीखा हमला

Responsive Ads Here
photo-119386063
मुंबई: शिवसेना के उपनेता और प्रवक्ता संजय निरुपम ने उद्धव सेना की कड़ी आलोचना करते हुए हर तरफ से घेरा। उन्होंने कहा कि में दंगाइयों का समर्थन करने वाले उबाठा के लिए औरंगजेब अब नए पूज्य देवता बन गए हैं। जल्द ही मातोश्री पर छत्रपति शिवाजी महाराज और बालासाहेब ठाकरे की तस्वीरों की जगह औरंगजेब की तस्वीर दिखाई देगी। उद्धव सेना पर जमकर हमला बोलारविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निरुपम ने उद्धव सेना पर जमकर हमला बोला। निरुपम ने कहा कि मुल्ला संजय राउत को महाराष्ट्र के दंगाइयों की बहुत ज्यादा चिंता है। निरुपम ने राज्य सरकार से मांग की है कि नागपुर हिंसा में दंगाइयों की संपत्ति जब्त की जानी चाहिए। सरकार को उनकी संपत्ति बेचकर मुआवजा वसूलना चाहिए। निरुपम ने मांग की कि नागपुर शहर में संदिग्ध दंगाइयों के अनधिकृत निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। नागपुर हिंसा में अब तक 104 लोग गिरफ्तारनागपुर हिंसा में अब तक 104 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इंडियन मुजाहिद्दीन संगठन से जुड़ा हुआ है। इससे पहले मोमिनपुर में कुछ सोशल मीडिया प्रभावितों ने आपत्तिजनक पोस्ट की थीं। निरुपम ने कहा कि महाराष्ट्र इन संदिग्ध लोगों को कभी माफ नहीं करेगा जो मुस्लिम वोटों के लिए उबाठा गुट दंगा करने वालों का समर्थन कर रहे हैं। निरुपम ने कहा कि , संजय राउत और आदित्य ठाकरे मुस्लिम समर्थक रुख अपनाकर हिंदू लोगों को बदनाम कर रहे हैं। 'उद्धव सेना ने हिंदुत्व से बना ली है दूरी'शिंदे सेना के उपनेता निरुपम ने आगे कहा कि अब यह पूरी तरह से साबित हो गया है कि उद्धव सेना हिंदुत्व से दूरी बना ली है। केंद्र सरकार के वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का उद्धव सेना ने विरोध किया है। विरोध करने के लिए उद्धव सेना ने देश के मौलानाओं के साथ बैठक की। उद्धव सेना ने मुस्लिम वोटों के लिए अपने विचारों से समझौता कर लिया और मुस्लिम समर्थक रुख अपना लिया। जैसे ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में मुसलमानों का समर्थन करती हैं, स्वर्गीय मुलायम सिंह ने मुसलमानों का पक्ष लिया था। निरुपम ने आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें मुल्ला मुलायम कहा जा रहा है और अब उद्धव सेना के सांसद संजय राउत भी उसी तरह मुल्ला संजय राउत बन गए हैं। निरुपम ने कहा कि अदालत को दिशा सालियान मामले में सतीश सालियान की याचिका पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और पुलिस को नए सिरे से जांच करने का आदेश देना चाहिए।


from https://ift.tt/SlczMKq

No comments:

Post a Comment

Pages